एएमआरडीए करेगी ग्राउंड की चेकिंग

मुंबई - शनिवार को बीकेसी के एएमआरडीए ग्राउंड में हुए कॉल्डप्ले के कांसर्ट के बाद अब एमएमआरडीए ने ग्राउंड की चेकिंग शुरु कर दी है। कांसर्ट के लिए भाड़े पर लिए गए 1 लाख 70 हजार स्क्वायर मिटर के मौदान को कही इस इवेंट से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है इस बात की जांच करने जा रही है। इस बात की जानकारी एएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। कांसर्ट के बाद मैदान में कही खड्डे रह गए क्या? क्या कही किसी इलेक्ट्रीसीटी खंबों को नुकसान हुआ है या नही इसकी जांच भी एमएमआरडीए करेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़