एक सप्ताह से प्रदूषित जल की सप्लाई

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

ओरलम – बीते एक सप्ताह से मलाड पश्चिम ओरलम वॉर्ड क्रमांक 30 की वलणाई इमारत में दूषित जल की सप्लाई की जा रही है। ज्यादातर लोग पीने का पानी खरीद रहे हैं। प्रदूषित जल सप्लाई के खिलाफ रहिवासियों ने पी उत्तर पालिका जल विभाग में शिकायत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल सप्लाई में कहां गलती हो रही है। इसकी जल्द ही जांच की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़