कल्याण-विठ्ठलवाडी के बीच पटरी में दरार

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई- मध्य रेलवे सोमवार सुबह पटरी पर दरार पड़ने के कारण बाधित रही। सुबह का समय होने के कारण यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। सुबह 8.30 बजे के बीच कल्याण-विठ्ठलवाडी स्टेशन के बीच पटरी पर दरार आने के कारण कई गाड़ियां 15 से 20 मिनट तक रुकी रही। सुबह 10 बजे पटरी के काम की मरम्मत की गई। जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़