मिल मजदूरों के घरों की लॉटरी रद्द करने की मांग

मुंबई - बांद्रा के रंगशारदा में 2 दिसंबर को निकाली जाने वाली मिल मजदूरों के घरों की लॉटरी को रद्द करने की मांग मिल कामगार निवारा और कल्याणकारी संघ ने की है। शुक्रवार को सीएम को एक पत्र लिखकर लॉटरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग उठाई। संघ का आरोप है कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए. एस. अग्यार की अध्यक्षता में गठित सनियंत्रक समिति की सिफारिशों से अलग हटकर लॉटरी निकाल रही है। संघ की चेतना राऊत का कहना है कि समिति की सिफारिशों को राज्य सरकार,म्हाडा और एमएमआरडीए भंग कर रही है। साथ ही राऊत का आरोप है कि मिल मजदूरों की अर्जी की छानबीन किए बिना ही लॉटरी निकाली जा रही है जिससे इसमें भ्रष्टाचार की आशंका है। इसलिए इसे रद्द कर छानबीन के बाद समिति के सिफारिशों को अनरूप ही इसका क्रियान्वयन होना चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़