कैसे मोदी के सपनों पर धब्बा बना वडाला...?

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

वडाला - बीएमसी के स्वच्छ मुंबई प्रबोधन अभियान को वडाला पूर्व का अरुण कुमार वैद्य मार्ग मुंह चिढ़ा रहा है। यहां रास्ते पर शौच फैलने चलते स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। अरुण कुमार वैद्य मार्ग पर स्थित गणेशनगर, शांतिनगर, कोरबा मीठागर और आनंदनगर में लोकबस्ती की तुलना में शौचालयों की संख्या कम है। जिसके चलते नागरिकों ने कई बार बीएमसी एफ/उत्तर विभाग के सामने शौचालय की मांग उठाई।

समाजसेवक संजय रणदिवे ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए एफ/उत्तर विभाग की तरफ से पांच महीने पहले छह सीटर स्थाई शौचालय यहां पर तैयार किया गया था। शुरूआत में तो पानी की सुविधा के चलते लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन बाद में पानी की सप्लाई बंद होने के चलते उन्हें दिक्कत होने लगी। फिर भी बीएमसी के अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। एफ/ उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी राजस शेलके ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा और शौचालय के लिए पानी और सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़