कहां से निकलें...

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

दहिसर - दहिसर पूर्व वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे टोलनाका से लेकर बीएमसी आक्ट्रॉय कार्यालय तक फुटपाथ कई जगह टूटा है, तो कई जगह कूड़ा और कचरा पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से पैदल चलने वालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़  रहा है। 

बता दें कि दहिसर टोलनाका से लेकर चेकनाका बीएमसी आक्ट्राय कार्यालय तक दिन भर काफी भीड़ रहती है। लोगों को पैदल चलना मुश्किल होता है। लोगों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया था जो जगह-जगह टूट गया है,  जगह-जगह से गटर के ढक्कन भी गायब हैं। कई बार आने-जाने वाले लोग वाहन से टकरा भी जाते हैं। इस सम्बन्ध में जब टोल वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम इस बारे में कुछ नहीं जानते। वहीं सहायक बीएमसी आयुक्त विजय काम्बले ने कहा है कि यह एमएमआरडीए का काम है।  

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़