एलिफेंटा में बिजली की आपुर्ति करेगी महावितरण!

महामंडल की ओर से अभी तक इस इलाके में डिजल यंत्र की सहायता से लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाती थी ,लेकिन अब राज्य सरकार ने इस एक अहम फैसला लेते हुए अब इस इलाके के बिजली आपूर्ति का जिम्मा महावितरण कंपनी को दे दिया है , यानी अब महावितरण की ओर से इस इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

सीएम की उपस्थिती में होगा उद्घाटन

मुंबई के पास एलिफेंटी आइलैंड के घारापुरी बेट में इस बिजली आपूर्ति के कार्य का अनावरण सीएम देवेंद्र फड़णवीस के हाथो किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले , ,केंद्रीय अवजड उदयोग व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गिते के साथ साथ पर्यटनमंत्री जयकुमार रावल, राज्यमंत्री तथा पालकमंत्री रायगड रविंद्र चव्हाण,उर्जा राज्यमंत्री मदन येरावार उपस्थित होंगे।

राज्य की सबसे लंबी बिजली लाइन

महावितरण भांडूप परिमंडल की ओर से एमएमआरडीए के आर्थिक सहायता की ओर से समुंद्र तल के अंदर 95 चौ.मी.मीची 7.5 कि.मी.लांबी 22 केवी की उच्चदाब बिजली लाइन को डालकर बिजली आपूर्ति की जाएगी। राज्य में पहली बार इतनी लंबी बिजली की लाइन को पानी के अंदर से ले जाया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़