कुछ इस तरह एमएमआरसी कर रहे पेड़ों के साथ ‘गोलमाल’

मुंबई – मेट्रो-3 परियोजना में एक नये घोटाले का खुलासा हुआ है। इस नये घोटाले में मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने निर्माण कार्य करने के लिए जिस स्थान की मंजूरी ली थी उसने उस स्थान पर निर्माण कार्य करने के अलावा अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू किया है। यह खुलासा किया है आरटीआई एक्टिविस्ट झोरू बाथेना ने। जन सूचना अधिकार के तहत मिली इस जानकारी के अनुसार एमएमआरसी ने कफ परेड इलाके में सड़क पर काम करने की मंजूरी ली थी लेकिन एमएमआरसी ने सड़क के साथ साथ वहीं स्थित एक पार्क में भी निर्माण कार्य शुरू किया जिसकी मंजूरी एमएमआरसी के पास नहीं थी।


झोरू बाथोना ने मुंबई लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि एमएमआरसी ने कफ परेड में पार्क में एक निर्माण के लिए सरकार और बीएमसी से मंजूरी मांगी थी। लेकिन यह इलाका सीआरजेड जोन में आने के कारण यहां निर्माण कार्य करने की मंजूरी नहीं दी गयी। इसके बाद एमएमआरसी ने पार्क से लगकर स्थित सड़क पर निर्माण कार्य करने की मंजूरी मांगी जिसे प्रशासन की तरफ से मंजूर कर दिया गया। लेकिन आरोप है कि सरकार को अंधेरे में रखते हुए एमएमआरसी ने पार्क में स्थित कई पेड़ों को काटा और वहां निर्माण कार्य शुरू किया। इस पूरे घपले का सबूत भी होने का दावा बाथोना ने किया है। बथोना का कहना है कि वे इस मामले को अब कोर्ट में ले जायेंगे।

जब इस बारे में मुंबई लाइव ने एमएमआरसी के कार्यकारी संचालक (नियोजन) आर.रमन्ना से पूछा तो उन्होंने इन सारी घटनाओं से इनकार करते हुए कहा कि जहां कार्य शुरू हुआ है उसकी मंजूरी एमएमआरसी ने बीएमसी और कलेक्टर से ली है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़