माहिम सबवे बनने के बाद भी दुर्दशा का शिकार

पिछले कई सालों से बंद पड़ा माहिम सबवे अब खुल गया है लेकिन आम लोगों के लिए खुलने के बावजूद यह दुर्दशा का शिकार हुआ है। सबवे की दशा इतनी दयनीय है कि कांच में दरार पड़ी हैं उसे बदला नहीं गया है। अब इस सबवे के निर्माण को लेकर सवाल किया जा रहा है।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट इरफ़ान मच्छीवाला ने बताया कि इस कार्य की शिकायत पालिका से भी की गयी लेकिन पालिका वाले ने इस काम के लिए फंड नहीं होने और समय लगने की बात कह रहे हैं।

इरफ़ान का कहना है कि पालिका के पास इस तरह के काम के लिए पैसा नहीं है। जनता का पैसा कहाँ जा रहा है? अगर जल्द से जल्द इस सबवे का मरम्मत नहीं हुआ तो बारिश में यहां पानी भरने का डर है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़