पीएमएवाई के तहत बनेंगे 40 हजार घर

मुंबई – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत म्हाडा के कोकण विभाग की तरफ से मुंबई में 40 हजार घर बनाए जाएंगे। इन घरों को बनाने के लिए दो महीने पहले टेंडर निकाले गये थे, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने टेंडर को कैंसल कर दिया। लेकिन अब जमीन उपलब्ध होने के कारण घर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। जिसके कारण अब 40 हजार घरों को बनाने के लिए टेंडर निकाले गये हैं। इस घरों को टेंडर के अनुसार वारवे, खोणी, सिरगांव, भंडार्ली और गोठेघर इलाकों में बनाया जाएगा। इन 40 हजार घरों में से 27 हजार 496 घर मध्यम आय वर्ग और 5 हजार 238 घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए होंगे। निर्माण कार्य को दो से ढाई साल में पूरा करना आवश्यक है। यहीं नहीं इन घरों को 4 साल के बाद ही बेचा अथवा ख़रीदा जा सकेगा। म्हाडा ने बताया कि पीएमएवाई के अंतर्गत जो फार्म भरे जा रहे हैं वे केवल सर्वेक्षण के लिए ही हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़