म्हाडा का नया साल का तोहफा, फरवरी में 108 दुकानों की ई-नीलामी !

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

म्हाडा मुंबई बोर्ड की ओर से पिछलें कई सालों से 200 से अधिक दुकानें धूल खा रही है। इनसे से कई दुकानों को ओसी तक मिल गई है लेकिन अभी भी ये दुकानें धूल खा रही है। अभी तक म्हाडा़ ने इन दुकानों के लिए किसी भी तरह की कोई भी नीलामी नहीं की है। लेकिन अब म्हाडा फरवरी में 108 दुकानों की इ निलामीं करने जा रहा है। मुंबई मंडल के मुख्य अधिकारी सुभाष लाखे ने मुंबई लाइव को ये जानकारी दी।

म्हाडा के हर एक प्रोजेक्ट में रिहायशी इमारतो के साथ साथ दुकानें भी निर्माण की जाती है। जिसके बागद इन दुकानों की निलामी की जाती है, लेकिन पिछलें कई सालों से म्हाडा ने अपने कई दुकानों के ई नीलामी नहीं की है। 2010 में म्हाडा ने 169 दुकानों की नीलामी की थी, लेकिन पिछलें 7 सालों से म्हाडा ने एक भी दुकान की ई- निलामी नहीं की है।

अब सात साल के बाद म्हाडा 108 दुकानों की ई – नीलामी करने जा रही है। इस निलामी के लिए राष्ट्रीय बैेको से आवेदन भी मंगाए जा रहे है। हालांकी अभी तक इन दुकानों की किमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

किस इलाके में कितनी दुकान

प्रतिक्षानगर-36

विनोबा भावेनगर-14

स्वदेशी मिल, कुर्ला-5

तुर्भे, मंडाले-7

तुंगा, पवई-5

गव्हाणपाडा-11

शास्त्रीनगर, गोरेगांव- 4

सिद्धार्थनगर, गोरेगाव-1

चारकोप, भूखंड क्र.1 -20

अगली खबर
अन्य न्यूज़