गिरणी कामगारों की कब सुनेगी सरकार

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

लालबाग - गिरणी कामगारों के लिए मुंबई के बाहर घर बनाने के प्रस्ताव का अब गिरणी कामगारों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। गिरणी कामगारों की मांग है की उनकों उनके ही स्थान पर नए घर बनाकर मिले। अपनी इस मांग को लेकर गिरणी कामगार 28 नवंबर को म्हाडा प्रशासकिय कार्यालय के सामने आंदोलन करेंगे। गिरणी कामगारों के लिए रायगढ़ के किसी भाग में नए घर बनाएं जाएगे। जिससे उनकी मौजूदा जगह बिल्डरों के कब्जे में आ जाएगी। गिरणी कामगारो के लिए 2 हजार 417 घरो की लॉटरी 2 दिसंबर को निकाली जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़