इंतहा हो गई इंतजार की !

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई- सालभर से मिल मजदूर एमएमआरडीए के घर की लॉटरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में उनका इंतजार खत्म होता नहीं दिख रहा। राज्य सरकार, एमएमआरडीए और म्हाडा की उदासीनता के चलते लॉटरी प्रक्रिया आचारसंहिता की भेट चढ़ती दिखाई दे रही है। मंगलवार को घर की लॉटरी के लिए मिल मजदूर सीएम आवास के सामने अनशन पर बैठने वाले थे, लेकिन मुख्य सचिव द्वारा लॉटरी के संदर्भ में बैठक बुलाने के बाद मिल मजदूरों ने अनशन स्थगित कर दिया । अब एमएमआरडीए-म्हाडा द्वारा दिसंबर के बाद लॉटरी निकालने की बात कही जा रही है। मिल मजदूरों के लिए बनाए गए घरों के पनवेल में होने के चलते वहां पर मनपा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से लॉटरी प्रक्रिया का लटकना तय है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़