चर्चगेट में मेट्रो3 की नाइट शिफ्ट

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मेट्रो 3 का कार्य नहीं किया जा सकता है। बावजुद इसके बुधवार रात 11 बजे चर्चगेट इलाके में मेट्रो 3 का कार्य शुरु होने की बात सामने आई है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) न्यायालय के आदेश को भी नकारता दिखाई दे रहा है। जिससे इस इलाके के रहिवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चर्चगेट के रवींद्र मेंशन इलाके में रात 11 बजे मशीन की जोरदार आवाज शुरु हुई। जिससे आसपास के इलाको में रहनेवालों को दिक्कते होने लगी। कुछ लोगों मे साइट पर जाकर तुरंत इस काम को बंद करने के लिए कहा, जिसके बाद कुछ दूर आगे जाकर कर्मचारी मेट्रो का कार्य करने लगे। मशीन से आनेवाली आवाज के परेशान होकर लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता नीना वर्मा का कहना है की 12.30 बजे पुलिस के आने के बाद काम रोका गया।

स्थानिय रहिवासी अश्विन नागपाल ने इस बात की जानकारी दी की इस बाबत मरिन ड्राईव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एड. रॉबिन जयसिंघानी का कहना है की वो इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे।

जब इस बारे में एमएमआरसी से बात की गई तो उनकी ओर से कोई भी जवाब देने के लिए मौजूद नहीं था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़