मेट्रो 3 मार्ग के निवासी होंगे हॉटेल में शिफ्ट!

मुंबई - कुलाबा- बांद्रा- सिप्ज मेट्रो 3 मार्ग मे आनेवाले धोखादायक इमारतों के रहिवासियों को कुछ दिनों के लिए होटल में रहना होगा। टनेल के काम के चलते टलेन मशीन चलाते समय दक्षिण मुंबई के कई धोाखादायक इमारत में खतरा पैदा हो सकता है। जिसे देखते हुए ऐसी इमारतों में रहनेवाले परिवारों को नजदीकी हॉटेल में शिफ्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी एमएमआरसी के कार्यकारी संचालक (नियोजन) आर रमण्णा ने मुंबई लाइव को दी। हालांकी उन्होंने यह नही बताया कि आखिरकार कब तक इन लोगों को होटलों में रहना होगा।

जून- जुलाई में टनेल मशीन और अन्य मशीन मुंबई में आयेगी। जिसके मुताबिक इस समय तक निर्माण कार्य के पहले सर्वे नहीं किया जा सकता। इस सर्वे में पता किया जाएगा की टेलरिंग मशीन का इस्तेमाल करने से किस इमारत को नुकसान पहुंचेगा।

गिरगांवकर एमएमआरसी के इस निर्णय के बाद स्तब्ध हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वो इस फैसले पर हंसे या रोए। गिरगांवकर ग्रुप के गौरव सागवेकर ने कहा कि इस पर फैसला अगली बैठक के बाद लेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़