मेट्रो को लेकर एमएमआरडीए का अनोखा ऐलान

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई - मेट्रो-1 कार्य के दौरान मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से काफी जूझना पड़ा था। लेकिन अब मेट्रो-2 और मेट्रो-7 का काम भी शुरू हो गया है जिसके बाद मुंबई में 172 किमी लम्बा जाल बिछ जाएगा। मुम्बईकरों को मेट्रो काम से अधिक परेशानी न हो और काम भी तय सीमा में पूरा हो जाए इसके लिए एमएमआरडीए ने एक अनोखा उपाय खोजा है। इस अनोखे उपाय के जानकारी देते हुए एमएमआरडीए के अतिरिक्त महानगर आयुक्त प्रविण दराडे ने मुंबई लाइव को बताया कि अगर ठेकेदार ने डेड लाइन के पहले काम समाप्त कर दिया तो उसे बचे दिन के हिसाब से हर एक दिन के लिए 5 लाख रूपये का इनाम मिलेगा। यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर डेड लाइन के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो प्रोजेक्ट लागत का 10 फीसदी रकम दंड स्वरुप काट लिया जायेगा। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इनाम और दंड के कारण मेट्रो का कार्य अपने समय पर पूरा हो पायेगा या नहीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़