दहिसर में शौचालय का भूमिपूजन

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

दहिसर  - वार्ड क्रमांक-1 के न्यू लिंक रोड के मायकल वाड़ी में गुजराती चाल और पाटिल चाल के शौचालय का भूमिपूजन हुआ। यह शौचालय नगरसेवक अभिषेक घोसालकर के प्रयत्न से बनाया जा रहा है। अभिषेक घोसालकर का कहना है कि इस इलाके में शौचालय की समस्या थी। यह समस्या को देखते हुए शौचालय बनाया जा रहे है। इस शौचालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में कई मान्यवर उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़