टाटा के बिजली के दाम बढ़े

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई – बिजली नियामक आयोग के अनुसार रिलायन्स और टाटा पावर ने 2016 से लेकर 2020 तक यानी 4 सालों के लिए बिजली दरों की घोषणा कर दी है। जहां रिलायंस की बिजली दरों में कमी और टाटा के दरों में बढ़ोत्तरी हुई। रिलायंस की घरों के लिए दी जाने वाली बिजली दर 2016-17 के लिए 1.93 रखी गई थी कतो वही तीन सालों के लिए 0.76, 1.06, 15.13टक्के रखी गई है। दूसरी तरफ टाटा की बिजली दर 2016-17 के लिए 1.85 रखी गई थी तो वही आनेवाले तीन सालों के लिए 2.26,2.51 और 14.93 रखी गई है।

2016-17 के लिए प्रति युनिट की दरें

ग्राहक रिलायन्स टाटा

बीपीएल 2.67 2.52

0.100 3.60 2.90

101-300 7.65 5.7

301-500 9.09 9.57

550 से आगे 10.98 11.84

अगली खबर
अन्य न्यूज़