पीएमएवाई के लिए रजिस्ट्रेशन करने का समय सिर्फ 9 से 1 बजे तक

2022 तक सबके लिए घर होने का दावा कते हुए केंद्र सरकार ने बड़े धूम धाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है। हालांकी इस योजना में रजिस्ट्रैशन का समयसीमा समाप्त हो गई है। लोगों ने इस रजिस्ट्रेशन को एक बार फिर से शुरु करने की मांग की थी जिसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ हौसिंग अँड अर्बन अफेर्स ने इसके रजिस्ट्रेशन को एक बार फिर से खोल दिया है।

क्या है समय

रजिस्ट्रेशन को भले की कुछ दिनों के लिए और खोल दिया गया हो लेकिन इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा तय की गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

क्या है शर्ते

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको 2.5 लाख की छुट मिलती है, हालांकी इसके लिए आपको दो जरुरी शर्ते पूरी करनी होगा, पहला आपके नाम पर कोई भी घर ना हो और दूसरा आपकी सालाना आय 3 लाख के आसपास हो। इसके साथ ही इस योजना के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है।

सिडको और म्हाडा में घर

म्हाडा और सिडको ने अपने घरों के लिए लॉटरी की घोषणा करते हुए कहा था की इन घरो पर विजेताओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.5 लाख की छुट भी मिलेगी।

यह भी पढ़े- म्हाडा लॉटरी- लॉटरी के दूसरे ही दिन विजेताओं को मिला ऑफर लेटर

यह भी पढ़े- नवंबर में 1000 घरों की लॉटरी - मिंलिंद म्हैसकर

अगली खबर
अन्य न्यूज़