शौचालय की दुर्गंध से लोग परेशान

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

गोरेगांव - भगतसिंहनगर 1 में शौचालय के खड्डा खोडने के बाद भी अभी तक कोई काम नहीं किया गया है। जिससे स्थानिकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के शौचालय में पुरुष को जाना पड़ रहा है। इलाके के धनलक्ष्मी सोसायटी, अण्णा भाऊ साठे मार्ग पिछलें चार सालों से शौचालय का पानी रास्ते पर आ रहा है। बारिश से के समय यहां पर शौचालय का काम शुरु किया गया था। लेकिन बारिश के समय ही ये काम शुरु करने कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। अभी यहां पर महिलाओ के शौचालय पर पतरा डालकर पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस के जिला सचिव गौरव राणे का कहना है की ड्रेनेज लाइन्स होने के कारण आसपास के लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगरसेविका प्रमिला शिंदे का कहना है की ये काम बीएमसी करती है जिसके कारण अभी कार्यों में देरी हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़