शौचालाय का काम शुरु

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

वडाला - भास्कर वाडी स्थित सार्वजनिक शौचालय के काम का शुभारंभ हो गया है। इस परिसर में शौचालय की हाल बदतर थी। रहिवासियों द्वारा शौचालय की मांग किए जाने पर शिवसेना शाखा क्रमांक 178 के उप विभाग प्रमुख माधुरी मांजरेकर के प्रयत्नों से शौचालय के निर्माण का काम शुरु हुआ है। यह काम 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़