चौदह वर्ष बाद घर का सपना पूरा

परेल- परेल में चौदह वर्ष बाद एक मिल कामगार को जीत मिली है। यहां पर मिल मालिकों और बिल्डर्स की मिलीभगत के चलते इन्हें यहां से हटा दिया गया था। लेकिन मिल मजदूर अरूण कांबले ने हार नहीं मानी और 2003 से ही अपने हक के लिए एनटीसी (नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से संघर्ष करते रहे। आखिरकार 14 वर्ष बाद देखरेख समिति से इन्हें इंसाफ मिला और कांबले को सीताराम मिल कंपाऊंड में घर की चाभी दी गई। जिसके चलते अरूण कांबले के परिवार वाले बहुत खुश हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़