20 साल का इंतजार हुआ खत्म

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

कोलाबा - आजाद नगर झोपड़पट्टी के रहिवासियों को 20 साल बाद पानी के नल का कनेक्शन मिला है। जिससे यहां के रहिवासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इस इलाके में तीन से चार बार नल लगाने का कार्य किया गया लेकिन वो सफल नहीं हो सका। जिससे स्थानीय लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ता था। दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत की विकास निधि से यहां पर नल लगाए जाने से लोगों की पानी की समस्या खत्म हो गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़