पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 69-30 से हराया।

प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 69-30 से हराया । प्रो कबड़्डी के पांचवा सीज़न का ये मैच सोमवार को खेला गया। कप्तान प्रदीप नरवाल के बेहतरिन प्रदर्शन के कारण पटना ने हरियाणा को एलिमिनेटर-2 में 69-30 से मात देते हुए एलेमिनिटेर-3 में जगह बना ली है।

पटना के कप्तान प्रदीप ने इस मैच में शआनदार प्रदर्शन किया। प्रदीप ने मैच में 32 रेड डालकर 34 अंक हासिल किए। इसके साथ ही प्रदीप लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़