जयपुर पिंक पैंथर्स ने यु मुंबा को दी शिकस्त

जयपुर पिंक पैंथर्स ने यु मुंबा को प्रो कबड्डी लीग में शिकस्त दे दी। जसवीरसिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने यु मुंबा को 39-36 से हराया। जसवीर ने रेड से 10 और पवन कुमार ने 9 अंक हासिल किये।

यु मुंबा को सात मैचों में से ये चौथी हार का सामना करना पड़ा है । फिलहाल यु मंबा 17 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। यु मुंबा के सिए अनूप कुमार ने सात, कुलदीप सिंह ने छह और काशीक्षलग अदाके ने पांच अंक हासिल किये।

जयपुर की टीम ने हाफटाइम तक अपने आप को 24-14 से आगे रखा। फिलहाल इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम जोन-ए में 6 मैचों में 4 जीत के साथ 22 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़