एक होंगे सारे 'ताज'...

नरीमन प्वाइंट - 100 से भी ज्यादा सालों से देश की धरोहर को संभालने वाले ताज होटलों को अब एक नाम से ही जाना जाएगा। भारत में ताज ग्रुप के 101 होटेल्स हैं जो 64 अलग-अलग जगहों पर है। इन सारे होटलों को ताज हॉटेल्स पैलेस रिसॉर्ट्स सफारी नाम से ही जाना जाएगा। जिसकी घोषणा गुरुवार को गेट वे ऑफ इंडिया के पास स्थित ताज हॉटेल में द इंडियन हॉटेल्स कंपनी लिमिटेड द्वारा की गई।

ताज हॉटेल्स द्वारा किए गए इस घोषण के बाद अब ताज के सारे होटलों को एक नाम से ही जाना जाएगा। साथ ही दिसंबर 2017 तक होटल के बचे नवीनीकरण कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। जिसकी जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संचालक राकेश सरणा ने दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़