मिट्टी के दीपकों की भारी मांग

मुंबई – दिवाली के काफी पहले से ही शोसल मीडिया पर चाइना के दियों के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई है। लोग लगातार मिट्टी के दियों का दिवाली में उपयोग करने के मेसजेस फॉर्वर्ड कर रहे हैं। लोगों की अपील है कि दिवाली में स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाए। अगर मिट्टी के दिये दिवाली में उपयोग किए गए तो हमारे कुम्हार बंधुओं की रोजी रोटी चलेगी। इस सोशल मीडिया मुहिम का वास्तविक बाजार पर काफी असर पड़ा है। मुलंड के दिये विक्रेता सुरज का कहना है कि इस साल मिट्टी के दियों की काफी मांग बढ़ी है। इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं में देखने को मिला है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़