आ रहा है फादर्स डे,डैडी को दे ये गिफ्टस!

माता-पिता किसी भी व्यक्ति के जीवन का आरंभ है। इनके बिना किसी के जीवन की कल्पना करना भी असंभव है। जिस तरह मां के सम्मान मदर्स डे मनाया जाता है ठिक पिताओं को सम्मान और प्यार देने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 17 जून 2018 को फादर्स डे मनाया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे

दरअसल सबसे पहला आधिकारिक फादर्स डे 19 जून, 1910 को मनाया गया, जिसकी शुरुआत वाशिंगटन के स्पोकेन शहर की सोनोरा डॉड ने की। दरअसल सोनोरा की मां की मृत्यु के बाद उनके पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की। एक दिन सोनोरा ने सोचा कि क्यों ना मदर्स डे की तरह पिता को सम्मान देने के लिए भी फादर्स डे मनाया जाए।

फादर्स डे पर पिता को क्या दे गिफ्ट

फादर्स डे के मौके पर कई लोग अपने पिता को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ प्लान करते है, फैमिली पिकनिक, लॉन्ग विकेंड या फिर गिफ्ट। आप चाहे तो अच्छा सा गिफ्ट देकर अपने पिता के चेहरे पर खुशी ला सकते है। आप अपने पिता को फुट मसाजर, बीपी और शुगर चेक करने की मशीन, फैमिली डिनर या फिर हो सके तो अपने पिता और परिवार के साथ शाम को किसी गार्डन में कुछ समय व्यतित करें और हल्के फुल्के स्ट्रीट फुड खाए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़