विद्यार्थियों के लिए पारंपरिक गरबा

माटुंगा - किग्ज सर्कल पर स्थित श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठकरासी महाविद्यालय में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। बीते वर्षों की भांति इस साल भी यहां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई है। नवरात्रि के 9 दिन पारंपरिक पद्धति से आरती व गरबे का आयोजन हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए सुबह आधे घंटे आरती व गरबे का आयोजन होता है। महाविद्यालय की प्रमुख हीना शाहा ने बताया कि विद्यार्थियों में बिना किसी भेदभाव के उन्हें अपनी संस्कृति का ज्ञान कराने के लिए पारंपरिक पद्धति से समारोह का आयोजन किया जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़