गारेगार कुल्फी खाकर तो देखिये!!

मुलुंड - मेवाड, प्रभुज, बास्किन एंड रॉबिन जैसी मशहूर आइसक्रीम का जहां एक तरफ क्रेज बढ़ रहा है तो वहीं पिछलें 25 सालों से श्री गणेश कुल्फी सेंटर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 25 सालों से लोगों को इस आइसक्रीम सेंटर पर आकर मन पसंद की आइसक्रीम खाते आ रहे हैं। पिस्ता, बादाम, काजू, चॉकलेट जैसी वेराइटी की आइसक्रीम आपको यहां मिल जाएगी। इस आइसक्रीम सेंटर में हर आइसक्रीम दूध से बनाई जाती है। बच्चों के साथ साथ बड़े भी यहां पर रोजाना आइसक्रीम खाने आते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़