1900 महिलाओं ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीकेसी - जियो गार्डेन में 1900 महिलाओं ने एक साथ 60 सेकंड तक समानांतर प्लांक पोजिशन में रहकर न्यू गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह 'पूमा' की तरफ से की गई एक खास पहल थी। इस ऐतिहासिक पहल में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस, कल्कि कोचीन, मॉडेल उज्वला राउत और साक्षी मलिक ने भी हिस्सा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़