देश का पहला 11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स

मुंबई में देश का पहला  11 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स  गुरुवार को खुल गया । यहां 1586 लोग छह अलग-अलग एक्सपेरिमेंटल सिनेमा का लुत्फ उठा सकेंगे। खासियत यह है कि यहां की सीट पर लगी बटन दबाकर लोग अपना मनपसंद फास्ट फूड ऑर्डर कर मंगा सकते हैं। आइनॉक्स ग्रुप के निदेशक ने कहा- मल्टीप्लेक्स 60 हजार वर्ग फीट में बना है। यहां स्क्रीनएक्स मल्टी प्रोजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे दर्शक 270 डिग्री पैनोरोमिक दृश्य देख सकेंगे।

स्क्रीनएक्स में दर्शक अपने सामने की स्क्रीन के साथ-साथ दाएं-बाएं की स्क्रीन पर भी फिल्म देख सकते हैं। इस मल्टीप्लेक्स में रोजाना 60 शो होंगे और करीब 6 हजार लोग फिल्म देख सकेंगे।

सीट से ही कर सकते हैं फूड ऑर्डर

मल्टीप्लेक्स में  सैमसंग गोमेद एलईडी स्क्रीन  भा लगा है।  जिसमें दर्शक आमतौर पर सिनेमा हॉल में रहने वाली रोशन से 10 गुना अधिक उजाले में जेबीएल की सराउंडिंग साउंड में अपनी सीट पर बैठे-बैठ बेल दबाकर पीजा, कॉफी, जूस, बर्गर, सैंडविच, आइस्क्रीम सहित अपने पसंदीदा फूड ऑर्डर कर मंगा सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़