आयजी इंटरनेशनल और बेलओर्टा का करार

वरली - विदेशी फल आयात करने वाली आयजी इंटरनेशनल इस भारतीय कंपनी ने बेल्जियम की कंपनी बेलओर्टा से मंगलवार को वरली स्थित फोर सीजन हॉटेल में टायअप किया है। एक्टर सोनू सूद और सुप्रसिद्ध शेफ रणवीर ब्रार के हाथों भारत में आए पीयर्स के फलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयजी इंटरनेशनल कंपनी के संचालक तरुण अरोरा, बेलओर्टां कंपनी के व्यवस्थापक जो लैब्रेख्त उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़