जगुआर ने लांच की एफ पेस

मरिन ड्राइव - गुरुवार को टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी पहली एसयूवी -एफपेस लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 69 लाख के आसपास होगी। यहां यह तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी।

जैगवार एफ-पेस की खासियत

यह कार फिलहाल लाल, सफेद और मरुन कलर में उपलब्ध होगी।

कार में एक ऐक्टिविटी की रिस्ट बैंड दिया जाएगा जो पूरी तरह वॉटर प्रूफ है। यह आपकी घड़ी की तरह हमेशा हाथ में ही रहेगा।

5 सेकेंड में ये गाड़ी 100 किलोमिटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

इस गाड़ी में 1990सीसी का इंजन होगा।

गाड़ी की टॉप स्पीड 200 कि.मी. प्रति घंटा होगी।

जगुआर एफ-पेस की बॉडी अल्युमिनियम से तैयार की गई है। इसके चलते इसका वजन भी खासा कम है। गाड़ी के अंदर 25.91 सेमी का टैबलेट स्टाइल टच स्क्रीन है। साथ ही इस कार में 132 सीसी मेगाहार्टस का स्पीड प्रोसेसर दिया गया है। जगुआर F-PACE 2.0 की कीमत 68.40 लाख रुपये है और जगुआर F-PACE 3.0 की कीमत 1.12 करोड़ रुपये रखी गई है, गानों के शौकिन के लिए इस एसयुवी में डाँल्बी साऊंड सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट में सिग्नेचर जगुआन ग्रिल है. इसके अलावा अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स की भी व्यवस्था है. गाड़ी के अंदर 25.91 सेमी का टैबलेट स्टाइल टच स्क्रीन है|

भारत के पहले फॉर्मूला-वन रैसर नारायण कार्तिकेयन और फेमस सिंगर शंकर महादेवन ने मुम्बई में हुए एक आफिशियल इवेंट में जगुआर एफ-पेस को लांन्च किया है। इसकी बिक्री 1 नवंबर से शुरु हो जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़