शिवड़ी के ‘किड्स विला’ में काईट फेस्टिवल का आयोजन

शिवड़ी – मकरसंक्रांति के अवसर पर शिवड़ी पश्चिम के शवाजी नगर में ‘किड्स विला’ प्ले ग्रुप स्कूल में काईट फेस्टिवल का आयोजन गया था। इस नर्सरी में कुल 38 बच्चे हैं। इस नर्सरी में साल भर में अनेक त्योहारों का कार्य्रकम का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों को उस त्योंहार का असली उद्देश्य समझ में आए। काईट फेस्टिव के असवर पर बच्चों सहित उनके माता-पिता ने भी भाग लिया था। इस अवसर पर अनेक प्रकार की पतंगों और मांजे से क्लास रूम को सजाया गया था। रंगबिरंगे कपड़ों में सजे बच्चे भी बड़े ही ख़ुशी के साथ इस काईट फेस्टिवल का आनंद उठाया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़