दिव्यांग छात्रों के दियों की प्रदर्शनी

घाटकोपर- पालिका के पंतनगर स्कूल क्रमांक-3 में स्थित स्पंदन होलिस्टिक इन्स्टिट्यूट में पढ़ने वाले मानसिक  रूप से कमजोर दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए दियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित है। अलग-अलग रंगों में रंगे इन दियों को बनाने में स्कूल के शिक्षकों ने इनकी मदद की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़