उलन के कपड़ो से बनी कंदिल

दादर- दादर के वक्रतुंड आर्ट ने 5000 कंदिल बिक्री के लिए रखे है। जिनकी किमत 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक जाती है। इन कंदिलों कि खास बात ये है की ये उलन कपड़े से बने हुए है। मुंबई में पहली बार उलन के कपड़ों से कंदिल तैयार किए गए है। जे जे स्कूल ऑफ आर्ट के छात्र विघ्नेश जांगली ने इन कंदिलों को तैयार किया है। जनवरी महिने से ही कंदिल बनाने की शुरुआत हो जाती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़