आ गई तीन पहियों वाली मोटरसाइकिल !

मोटर साईकल निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी तीन पहियों वाली बाइक, यामाहा निकेन को पेश किया है। हालांकी ये सिर्फ प्रदर्शनी के लिए रखी गई है। 3 पहियों वाली यह स्पोर्ट्स मोटरसाईकल एलएमडब्ल्यू यानी लार्ज लीनिंग मल्टी वील तकनीक से भरी है।

हाई स्पीड में टर्न पर नहीं बिगड़ता बैलेंस

यामाहा की इस तीन पहियों वाली मोटरसाईकल की खास बात ये है की सड़को पर हाई स्पीड में टर्न करने पर भी इस गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता है।

आगे के हिस्से में होंगे दो पहिये

यामाहा ने अपनी इस नई बाईक में आगे की ओर दो पहिया दिया हुआ है। आगे की तरफ पहिया होने के कारण गाड़ी अगर स्पीड में भी हो तो भी इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है।

क्या है इस बाईक की खासियत

  • आगे 15 इंच के दो पहिए
  • वाटर कूल्ड इनलाइन 3 सिलिंडर इंजन
  • 4 वॉ847सीसी का इंजन
अगली खबर
अन्य न्यूज़