सूर्य दोष होने पर जोखिम भरे कार्य से बचें

मुंबई - सद्गुरु कहते हैं कि अगर आत्मविश्वास बहुत कम हो गया हो, यदि बार-बार कलंक लगते हों, अपमान होता हो, हड्डियों में दर्द रहता हो, चेहरे पर चमक ना हो, झूठे मुकदमें लगे हों और लोग बुराई करते हों तो यह जन्म कुंडली में खराब सूर्य के लक्षण हैं। ऐसे लोगों को बहुत जोखिम के काम नहीं करने चाहिए, किसी को धन्यवाद नहीं देना चाहिए, कम समय के शेयरों की खरीदी-बिक्री या जुए व सट्टे में हाथ नहीं डालना चाहिए, वरना बहुत बड़ी हानि हो सकती है। दूसरी बात- यदि करियर में सफलता न मिल रही हो, संतान इज्जत न करते हों, बार-बार अपमान होता हो या कुंडली में सूर्य खराब हो तो आप तत्काल घर में बंद पड़ी खराब मशीने निकाल कर बाहर कर दें। साथ ही आप सूर्य के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़