अब तो हम भी घर वाले हो गए...

मालाड - सड़कों पर भटकते आवारा कुत्तों और बिल्लियों को उनके हक का घर दिलाने के लिए प्राणीमित्र वर्ल्ड फॉर ऑल स्वयंसेवी संस्था ने पहल की है। जिसके लिए इस संस्था ने मालाड पश्चिम के हायपरसिटी मॉल में प्राणियों को गोद लेने का उपक्रम शुरू किया है। शनिवार व रविवार को आयोजित इस उपक्रम में 4 भटकटे कुत्तों को प्राणी प्रेमियों ने गोद लिया। इन प्राणियों के सेहत की जांच के साथ उनका लसीकरण किया गया है।

वर्ल्ड फॉर ऑल संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष तरोनिश बलसरा ने कहा कि विदेशी प्रजाति के कुत्ते लोग शौक से पालते हैं, लेकिन भारतीय प्रजाति के कुत्तों को कम लोग ही पसंद करते हैं। भारतीय प्रजाति के कुत्तों के प्रति लोगों के मन में प्रेम पैदा करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला।

अगली खबर
अन्य न्यूज़