सजना है मुझे बप्पा के लिए !

सोमवार से मुंबई बप्पामय होने जा रहा है। मूर्तिकार बप्पा को आखिरी रूप दे रहे हैं। वहीं कई पंडालों में बप्पा पहुंच भी चुके हैं, तो कुछ पंडालों में आना बाकी है। इस त्योहार के मद्देनजर बाजार भी गर्म हैं। हम बात कर रहे हैं मुंबई स्थित दादर मार्केट की जहां पर महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह तरह के इरिंग्स (कानों के आभूषण) रखे गए हैं। इनकी कीमत 60 से 150 के बीच है।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़