मुंबई की सड़कों पर अब महिला रिक्शा ड्राईवर

अब मुंबई की सड़कों पर महिलाये भी रिक्शा चलाती हुयी नजर आएँगी। मुलुंड के वीर संभाजी महाराज सभागृह में शिवसेना की तरफ से 35 महिलाओं को ऑटोरिक्शा की चाभी सौंपी गयी। महाराष्ट्र रिक्शा चालक सेना और मातोश्री महिला बचत गट महासंघ की पहल पर ही इस योजना का क्रियान्वयन हुआ।

महिला बचत गट महासंघ की अध्यक्ष रश्मी ठाकरे ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल रिक्शा लाइसेंस में महिलाओं के लिए 5 फीसदी का आरक्षण लागू किया हुआ है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया था। 


इस कार्य से महिलाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही में महिला सुरक्षा का भी लाभ मिलेगा। इस महिलाओ में 8 वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक की महिलाए भी शामिल हैं।

इस अवसर पर मौजूद परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस में 5 फीसदी तो इस पद के लिए 33 फीसदी का आरक्षण महिलाओ के लिए आरक्षित किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़