मुंबई मे जिस तरह गणेशोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया जाता है , उसी तरह गणेश भगवान को पूरे धूम धाम से विदा भी किया जाता है। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु फिर से आ के नारो से पूरी मुंबई गुंज जाती है।
मध्य रेलवे (central railway) गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्थी) 2023 के अवसर पर यात्रियों के लाभ के लिए 29 सितंबर, 2023 (28/29.9.2023 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी- कल्याण / ठाणे / बेलापुर स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय विशेष ट्रेनें चलाएगा