'U-2: The-Joshua Tree Tour 2019’ कंसर्ट के लिए आयोजकों ने किया एक लोकल ट्रेन की बुकिंग

नवी मुंबई के डी. वाय. पाटील स्टेडियम में रविवार यानी 15 दिसंबर को इंटरनेशनल राॅक बैंड ‘U-2: The-Joshua Tree Tour 2019’ कंसर्ट का आयोजन किया जायेगा इस कंसर्ट का आयोजन 'जोशुआ ट्री टूर 2019' के तहत किया जा रहा है युवाओं में कंसर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए काफी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है युवाओं को आने में कोई परेशानी न हो इसके लिए आयोजकों ने पूरी की पूरी एक लोकल ट्रेन की बुकिंग की है किसी कार्यक्रम के लिए पूरी की पूरी एक लोकल ट्रेन बुक कराना अपने आप में मुंबई में पहली बार हुआ है तक चलेगी

अगली खबर
अन्य न्यूज़