मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर, आयसीयू में हुए शिफ्ट

मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत काफी गंभीर है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। वे चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

हॉस्पिटल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 13 अगस्त की देर रात एसपी की हालत खराब हो गई। डॉक्टर्स की एक टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है। साथ ही उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। एसपी फ़िलहाल लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

एसपी बालासुब्रमण्यम  2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। बालू के उपनाम से मशहूर एसपी ने 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड  किए हैं।

एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो के ज़रिए भी दी थी, जिसके मुताबिक वो एक-दो दिन में बिल्कुल ठीक होने की उम्मीद कर रहे थे। पर अभी जो खबरें आई हैं वे चिंताजनक हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़