आरक्षण के लिए मातंग समाज का विरोध ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

आजाद मैदान - मातंग समाज को आरक्षण मिलने की मांग को लेकर भारतीय मातंग संघ, भारतीय बहुजन संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुसुमताई गोपले के नेतृत्व सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। मातंग समाज को 8 फिसदी आरक्षण, स्व.बाबासाहेब गोपले का स्मारक, भायखल्ला और रानीबाग में अण्णाभाउ साठे नाट्यगृह के बांधकाम को तुरंत शुरु करना जैसी कई मांगो को लेकर मातंग समाज ने अपना विरोध दर्ज किया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़