लोकसभा चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में कर सकती है गठबंधन पार्टियों का एलान

आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र के साथ साथ देश के अन्य पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। आज आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र युनिट लोकसभा चुनाव के लिए संभावित गठबंधन पार्टियों का एलान कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी पार्टियों से गठबंधन की बात कही थी।

इसके साथ ही पार्टी का यह भी कहना है बीदेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए वह समान विचारधारावाले पार्टी के साथ ही गठबंधन करेगी। पार्टी ने अभी तक महाराष्ट्र में इस बात का एलान नहीं किया है वह कितनें सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और आप के संयोजक अरविंज केजरीवाल को लोकसभा में पार्टी के प्रचार के लिए कितने बार महाराष्ट्र बुलाएगी।

मुफ्त बिजली ,स्वास्थ और पानी होगा मुख्य मुद्दा

पार्टी लोकसभा चुनाव और होनेवाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली डेवलपमेंट को एक उदाहरण के तौर पर पेश करेगी। दरअसल आप ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद पानी, शिक्षा और स्वास्थ के कई सेवाओं को मुफ्त कर दिया है । आम आदमी पार्टी अब इसी पैटर्न को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी लोगों के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करेगी। इसके साथ ही पार्टी का मुख्य मुद्दा मुंबई के साथ राज्य में झोपड़पट्टियों में रह रहे लोगों को 500 वर्गफूट का घर मुफ्त में उपलब्ध कराना भी होगा।

यह भी पढ़ेमुंबई कांग्रेस में खुल कर सामने आई दरार, मिलिंद देवड़ा ने किये एक के बाद एक कई ट्विट


अगली खबर
अन्य न्यूज़