बीजेपी व कांग्रेस एक सिक्का के दो पहलू – आदित्य ठाकरे

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मरीन ड्राईव - मरीन ड्राईव स्थित जिमखाना में महामोर्चा को संबोधित करते हुए युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि 2014 में सत्ता बदल हुआ सिर्फ ऐसा लगता है। मोर्चा इसीलिए निकाला गया है क्योंकि दो साल में कोई बदलाव नहीं आया। पहले की नालायक सरकार और अभी की सरकार में कोई फर्क नजर है। कांग्रेस और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू हैं।

इस अवसर पर सासंद अनिल देसाई, सांसद अरविंद सावंत , नीलम गोऱ्हे व युवासेना नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

हम डिजिटल इंडिया के बारे में सुनते आ रहे हैं। पर शिक्षा खाते की हेल्प लाईन, वॉट्सएप नंबर व वेबसाईट होनी चाहिए पर कहां है? दो साल हो गए हैं लोग हमसे पूछते हैं कि एच्छे दिन कब आने वाले हैं?

राज्य दो लाख स्टुडेंट को 11वीं में एडमिशन नहीं मिला है। क्या कर रही है सरकार?

इस मौके पर आदित्य ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर भी निशाना साधा। तावड़े के एक वकतव्य के जवाब में आदित्य ने कहा कि मुझे बालासाहेब ने नेतृत्व की तलवार दी है। किसी के लिए सिद्ध करने की जरूरत नहीं है।

गिरगांव से मरीन ड्राईव पर निकाले गए इस मोर्चा में बड़ी संख्या में स्टुडेंट, महिला, पुरुष व राज्य के हर जगह से नागरिक शामिल हुए थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़