इम्तियाज जलील AIMIM के बने प्रदेश अध्यक्ष

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (AIMIM) ने औरंगाबाद से लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील को महाराष्ट्र का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की घोषणा की। बताया जा रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में जहां मोदी लहर में बड़े बड़े दिग्गज हार गये तो भी इम्तियाज जलील ने शिवसेना के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था. MIM ने लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी के साथ गठबंधन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MIM को प्रकाश अंबेडकर की अगुवाई वाली अघाड़ी पार्टी का साथ मिलने से उन्हें राज्य में एकमुश्त दलित वोटों का फायदा हो सकता है।   

 इम्तियाज जलील को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के अलावा MIM ने अकील मुजव्वर को पश्चिमी महाराष्ट्र, नजीम शेख को विदर्भ और फिरोज लाला को मराठवाड़ा का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा शेखर पटनी मुंबई के एमआईएमआईएम अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़