रिपोर्ट कार्ड का विमोचन

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

जोगेश्वरी- जोगेश्वरी विधानसभा में शिवसेना की महिला नगरसेवक शिवानी परब द्वारा पांच सालों (2012-17) में किये गए कार्यों का लेखा-जोखा पुस्तिका के माध्यम से पेश किया गया। शिवानी के इस रिपोर्ट कार्ड का विमोचन शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक शैलेश परब, उपविभाग प्रमुख अनंतराव भोसले, महिला उपविभाग संघटक प्रियंका आंबोलकर,शाखा प्रमुख सुभाष मांजरेकर सहित कई शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़